विदेशी शक्तियां भारत के आर्थिक सामाजिक और नैतिक पक्ष पर कर रही हैं आक्रमण राज्यसभा में सुधांशु त्रिवेदी ने डीप स्टेट और विदेशी साजिश को लेकर किये नये खुलासे वदेशी फंडिंग और जॉर्ज सोरोस लगातार भारत को अस्थिर करने अका प्रयास कर रहे हैंसंसद के सत्र के समय ही क्यों आती हैं विदेशी रिपोर्टरूस सरकार ने स्पष्ट रूप से कहा लोकसभा चुनाव में विदेशी हस्तक्षेप की हो रही है कोशिश अब सवाल ये कि क्या क्या डीप स्टेट भारतीय उद्योगपतियों को कर रहा है टार्गेट?