दिल्ली विवादित IAS अफसर पूजा खेड़कर के खिलाफ FIR दर्ज संघ लोक सेवा आयोग ने पूजा पर FIR दर्ज कराई जांच में पूजा खेड़कर के फर्जीवाड़े का बड़ा खुलासा हुआ UPSC के सभी अटेम्प्ट खत्म होने के बाद नाम में बदलाव परीक्षा में शामिल होने के लिए पूजा ने नाम में तब्दीली की पूजा खेड़कर ने अपने मां,पिता के नाम में भी बदलाव किया जन्मतिथि बदली, अन्य प्रमाण पत्र जमा करने में धोखाधड़ी सिलेक्शन हुआ तब भी संघ लोक सेवा आयोग को भनक नहीं लगी केस मीडिया में आया तो पूजा के कारनामे एक-एक कर खुलने लगे पहली बार संघ लोक सेवा आयोग की प्रतिष्ठा पर आघात पहुंचा पूजा खेड़कर के खिलाफ क्रिमिनल एक्शन, बर्खास्तगी भी होगी
विवादित IAS अफसर पूजा खेड़कर के खिलाफ FIR दर्ज
RELATED ARTICLES