Wednesday, March 19, 2025
spot_img
28 C
Lucknow
Wednesday, March 19, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशउत्तर प्रदेशविश्वनाथ धाम में सुगम दर्शन-मंगला आरती की बुकिंग 10 दिन तक बंद

विश्वनाथ धाम में सुगम दर्शन-मंगला आरती की बुकिंग 10 दिन तक बंद

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में महाकुंभ के दौरान हर दिन 10-12 लाख भक्तों के दर्शन-पूजन का अनुमान हैं। प्रयागराज से श्रद्धालुओं के धाम में आने का सिलसिला शुरू भी हो गया है। बीते रविवार की छुट्टी पर गंगा द्वार की ओर से आने वाले भक्तों की कतार दशाश्वमेध घाट तक लगी रही। दो किलोमीटर का जिग-जैग लेन भी भरा रहा। चार नंबर गेट की लाइन चौक और गोदौलिया तक चली गई। कुल मिलाकर करीब 4 किलोमीटर तक लंबी कतार लगी रही।
सोमवार से महाकुंभ भक्तों का बड़ा जत्था काशी पहुंचेगा। तीन शाही स्नान वाले दिनों में मंगला आरती और सुगम दर्शन की बुकिंग नहीं होगी। 12 फरवरी तक 10 ऐसे दिन हैं, जिसमें मंगला आरती और सुगम दर्शन के लिए टिकट नहीं मिलेंगे।
भक्तों की भीड़ को देखते हुए मंगला आरती के अलावा तीनों आरती की बुकिंग बंद कर दी गई हैं। मंगला आरती के लिए अगले महीने 12 फरवरी तक ऑनलाइन टिकट खाली नहीं है, लेकिन मंदिर प्रशासन ने ये व्यवस्था दी है कि जो भी भक्त मंगला आरती का टिकट चाहते हैं, वो मंदिर ट्रस्ट के काउंटर पर संपर्क कर सकते हैं।
इन 10 दिनों पर नहीं होगी कोई बुकिंग : विश्वनाथ धाम में 14-15 जनवरी, 28-30 जनवरी, 3-5 फरवरी और 11-12 फरवरी को मंगला आरती के टिकटों की बुकिंग स्थगित रहेगी। विशेष नहान वाले दिन के एक दिन पहले और उसके एक दिन बाद तक ये व्यवस्था लागू रहेगी।
मंदिर एसडीएम शंभू शरण ने कहा कि कतारबद्ध सभी भक्तों के लिए लाई-चना और पानी की भी व्यवस्था होगी। वहीं, लाइन में लगने वाले वृद्ध भक्तों का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा। मेडिकल टीम और एंबुलेंस भी तैनात कर दी गई हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Verified by MonsterInsights