व्यापारी समाज का एक प्रतिनिधि मंडल आज पूर्व मेयर प्रत्याशी श्री अजय त्रिपाठी”मुन्ना” के नेतृत्व में ऊ0 प्र0 राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष श्रीमती अपर्णा यादव से उनके गोमती नगर कार्यालय में मिला, उनको महिला आयोग की उपाध्यक्ष बनाये जाने पर शुभकामनायें प्रेषित की एवं उनको शॉल और पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया, उनको आश्वास्त किया व्यापारी समाज महिला सुरक्षा एवं महिला विकास की कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए पूरी तरह से तैयार एवं आप के साथ है और हर संभव सहायता करने के लिए भी तैयार है. उपाध्यक्ष महोदय को उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें भी दी, इस अवसर पर अजय राजेश सोनी, अजय अवस्थी, तारा चंद्र रावत, राज किशोर साहू, वी0 पी0 सिंह, जितेंद्र सिंह आदि लोग उपस्थित रहे.
