ट्रामा चौकी के अंतर्गत आने वाले शताब्दी अस्पताल में तैनात महिला कर्मचारी द्वारा बुजुर्ग दंपति से की गयी मारपीट।चौकी इंचार्ज ट्रामा शशांक ने मामला दबाया, आये दिन ट्रामा चौकी और चौकी इंचार्ज की शिकायतें सामने आ रही है।ट्रामा के बाहर बेतरतीबी दुकानों ठेलों खोमचों के चलते लगा रहता है अतिक्रमण और बनी रहती ट्रैफिक की समस्या।जिसकी वजह से एम्बुलेंस तक फ़स जाती है जाम में ।चौकी की स्थापना ही इन दिक़्क़तों को दूर करने को कि गयी थी ।चौकी इंचार्ज ट्रामा पे नहीं पड़ता कोई फ़र्क़ ।
शताब्दी अस्पताल में तैनात महिला कर्मचारी द्वारा बुजुर्ग दंपति से की गयी मारपीट
RELATED ARTICLES