गाजीपुर सपा सांसद अफजाल अंसारी पर मुकदमा दर्ज किया गया है MP अफ़ज़ाल अंसारी ने मीडिया में बयान दिया था -“गांजा की बिक्री वैध कर देनी चाहिए, एक प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने कहा था कि मादक पदार्थ गांजा को वैध कर देना चाहिए. क्योंकि बड़ी संख्या में लोग गाजीपुर के मठों में, धार्मिक आयोजनों में पीते हैं. अफजाल यहीं नहीं रुके थे, उन्होंने कहा था कि अगर कुंभ मेले में एक मालगाड़ी गांजा भेज दीजिए तो भी कम पड़ जाएगा”