लखनऊ सपा सांसद राजीव राय एवं अन्य की प्रेसवार्ता संयुक्त प्रेसवार्ता में सांसद आरके चौधरी, विधायक रविदास मेहरोत्रा भी मौजूद सपा सांसद राजीव राय ने फोन से धमकी मिलने की बात बताई पाकिस्तानके नंबर से आई धमकी, बेटे का भी नाम लिया फोन करने वाले ने विजय नाम बताया, यूपी की भाषा में बात की,पूर्व में भी कई बार दी जा चुकी है फोन से धमकी पुलिस ने इस बार एक छोटी सी धारा में FIR दर्ज की,पूर्व की धमकियों पर पुलिस ने FIR दर्ज नहीं की थी मैं हमेशा माफियाओं से लड़ता रहा, उनके निशाने पर रहा पूर्व में राजीव राय को मिली थी, वाई श्रेणी की सुरक्षा सरकार बदलने मेरी पर सुरक्षा हटा दी गई