स्कूल जा रहे बच्चों के ई रिक्शे में अधिवक्ता की गाड़ी से टक्कर, कई बच्चे हुए घायल।सीएमएस और लखनऊ पब्लिक स्कूल के है बच्चे।आलमबाग थाने के अंतर्गत फ़तेअली चौकी क्षेत्र में हुआ भीषण सड़क हादसा।सुबह लगभग 8:00 बजे हुआ था भीषण सड़क हादसा, 12 बच्चे हुए थे घायल।दुर्घटना के घंटों बाद भी नहीं पहुंची मौके पर आलमबाग थाने की पुलिस।राहगीरों और रेलवे कर्मचारियों की मदद से बच्चों को पहुंचाया गया रेलवे के इंदौर अस्पताल।हालत गंभीर होने पर दो बच्चों समेत ई रिक्शा चालक को किया गया रेफर।बच्चों के सर और मुंह में आई है काफी चोटें।अधिवक्ता की गाड़ी से हुई जोरदार टक्कर में ई रिक्शे के चालक समेत स्कूली बच्चों को आई गंभीर चोटें।वहीं पुलिस सूत्रों की माने तो अधिवक्ता गुड्डू खुद चला रहे थे मारुति ईको गाड़ी जिसका नंबर UP32MD 0873 है।ओवर टेक करने की वजह से हुआ था भीषण सड़क हादसा। इस दुर्घटना में अधिवक्ता को भी आई है चोट।जानकारी के मुताबिक जिनका इलाज प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है।आलमबाग थाने की पुलिस गाड़ी को हिरासत में लेकर आगे की विधिक कार्रवाई करने में जुटी।
स्कूल जा रहे बच्चों के ई रिक्शे में अधिवक्ता की गाड़ी से टक्कर कई बच्चे हुए घायल
RELATED ARTICLES