हरदोई हरदोई की साइबर पुलिस ने खुद को आईएएस अधिकारी बताकर ठगी करने वाले फर्जी आईएएस हरिकेश पांडेय को गिरफ्तार किया है।आरोपी ने मुकेश पांडेय नाम की फर्जी आईडी बनाकर पड़ोसी जिले की एक महिला अधिकारी से 2.10 लाख रुपये की ठगी की थी।वह खुद को हरदोई में तैनात अतिरिक्त आईएएस ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अधिकारी बताता थाऔर कूटरचित तरीके से अपना तबादला कासगंज में होने की बात कहकर लोगों को गुमराह कर रहा था।महिला अधिकारी की शिकायत पर साइबर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।एसपी नीरज कुमार जादौन ने मामले का खुलासा करते हुए पूरी जानकारी दी।