भारत रत्न, राष्ट्रनायक श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म शताब्दी वर्ष की पूर्व संध्या पर आज लोक भवन में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीप प्रज्ज्वलित कर अटल जी के महान विचारों, राष्ट्रभक्ति और लोकतांत्रिक मूल्यों को नमन किया । महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी मुख्य रूप से उपस्थित रहे और दीप प्रज्वलित करके अटल जी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर अटल बिहारी वाजपेयी जी के प्रेरणादायी व्यक्तित्व, कुशल नेतृत्व और राष्ट्र निर्माण में उनके अतुलनीय योगदान को स्मरण किया गया। अटल जी के विचार आज भी देश को एकता, सुशासन और विकास के मार्ग पर आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं।

मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि कार्यक्रम में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने अटल जी की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित करके अटल जी के आदर्शों को आत्मसात करने और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।










