Friday, December 26, 2025
spot_img
11 C
Lucknow
Friday, December 26, 2025
spot_img
Homeप्रदेशअटल स्वास्थ्य मेले का समापन

अटल स्वास्थ्य मेले का समापन

लखनऊ 21 DEC 2025 भाजपा वरिष्ठ डॉक्टर नीरज सिंह के संयोजन में आयोजित दो दिवसीय अटल स्वास्थ्य मेला-6 के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह और सदस्य विधान परिषद मुकेश शर्मा ने स्वास्थ्य मेले में अस्पतालों के स्टॉल लगाकर निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं दे रहे सभी चिकित्सकों को अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया। स्वास्थ्य मेले में उपचार के लिए आए सभी जरूरतमंदों को ठंड से राहत प्रदान करने के लिए सभी को कंबल भी वितरित किये।

मयंकेश्वर शरण सिंह ने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी की प्रेरणा से पिछले 6 वर्षों से निरंतर लखनऊ में भव्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें हजारों गरीब और जरूरतमंद लोगों को निशुल्क और त्वरित जांच और उपचार का लाभ मिलता है।
उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार में ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल की हैं आज प्रदेश में 3500 से अधिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र 200 से अधिक विशिष्ट अस्पताल और 81 मेडिकल कॉलेज सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं।
2017 में जब पहली बार मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में सरकार बनी थी अब मात्र 47 मेडिकल कॉलेज थे और मंत्र 8 साल में उनकी संख्या बढ़कर 81 हो गई है आज प्रदेश में छोटे बड़े अस्पताल में मिलाकर 45 करोड़ की ओपीडी में आमजन लाभ प्राप्त करते हैं। 8 लाख मेजर ऑपरेशन और लगभग 12: 5 लाख ऑपरेशन प्रतिवर्ष किए जा रहे हैं।

स्वास्थ्य मेले के माध्यम से गरीब और जरूरतमंद लोगों को लखनऊ के बड़े अस्पताल की सुविधाएं नजदीक और निशुल्क प्राप्त होती हैं और विभिन्न विभागों के स्टालों के माध्यम से स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी किया जाता है।

मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी, जनसंपर्क अधिकारी राघवेंद्र शुक्ला, महामंत्री पुष्कर शुक्ला , मंडल अध्यक्ष नरेंद्र देवडी, पार्षद उमेश सानवाल, राकेश मिश्रा, रंजीत सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे और लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं सुचारू रूप से उपलब्ध कराने में सहयोग किया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० एन.बी सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य मेले के दूसरे दिन कुल 7,815 लोगों ने जबकि दोनों दिन मिलाकर कुल 13035 स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लिया | स्वास्थ्य मेले में क्यू आर कोड माध्यम से भी पंजीकरण किया गया |
इस मौके पर बच्चों का नियमित टीकाकरण, परिवार नियोजन संबंधी सलाह के साथ साधनों का वितरण किया गया | इसके साथ ही होम्योपैथिक, आयुर्वेद, नेचुरोपैथी और यूनानी पद्धति का बड़ी संख्या में लोगों ने लाभ लिया |
स्वास्थ्य मेले के दूसरे दिन कुल 75 अल्ट्रासाउंड ,268 ईसीजी 143 ईको की और 215 कैंसर की जांचें हुईं । इस अवसर पर 670 चश्मे और 157 कान की मशीनें वितरित की गईं ।
स्वास्थ्य मेले में
“बच्चों को छह माह तक केवल स्तनपान कराएं” और ” सही उम्र में विवाह” विषय पर नुक्कड़ नाटक का मंचन कर लोगों को जागरूक किया गया ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

LATEST POST

POPULAR POST

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!