अधिवक्ता से मारपीट करने वाले बाराबंकी के हैदरगढ़ टोल प्लाजा का ठेका समाप्त किया गया।NHAI ने बारा टोल प्लाजा का ठेका समाप्त किया।मारपीट मामले में 5.3 करोड़ रुपए की बैंक गारंटी भी जब्त की जाएगी।इससे पहले सांसद संजय सिंह से भी इस टोल प्लाजा पर बदसलूकी की गई थी।जिसके बाद संजय सिंह की पहल पर इस टोल प्लाजा पर 10 लाख रुपए का फाइन भी किया गया था।









