Home प्रदेश उत्तर प्रदेश अपराधियों के हौसले बुलंद CCTV मे कैद हुई घटना

अपराधियों के हौसले बुलंद CCTV मे कैद हुई घटना

0
852

लखनऊ अपराधियों के हौसले बुलंद CCTV मे कैद हुई घटना अपराधियों ने बोला दुकानदार के ऊपर हमला गुड़म्बा थाने के क्षेत्र मे जगरानी हॉस्पिटल के पास मोहम्मद मोहिब खान की चाय की दुकान पर हमला दबंग फैज़ व कुछ अज्ञात लोग दुकान पर बोला हमला प्रार्थी के मौजूद न होने पर मौजूदा वर्करों जिनका नाम अफ़ज़ल व फ़ैज़ल से वसूली न मिलने पर मारपीट व जान से मारने की धमकी दी।घटना करने वाले गबगों के ऊपर दर्ज हैं कई थानो में मुकदमा।काफी देर चलता रहा दुकान पर तांडव और देखते रहे लोग दबंगो द्वारा मामला मैनेज करने मे जुटे लोग।पूरी घटना CCTV मे कैद के बाद पुलिस के हाथ खाली।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Verified by MonsterInsights