अमेरिकी खुफिया एजेंसी CIA के पुर्व अफसर लैरी जॉनसन ने खुलासा किया कि अमेरिकी डीप स्टेट, वैश्विक स्तर पर भारत के बढ़ते प्रभाव से खुश नहीं है, अमेरिकी डीप स्टेट इस बात से भी खुश नहीं है कि भारत उसका एक आज्ञाकारी सेवक यानी कि गुलाम नहीं है. अन्य देशों के साथ अमेरिका का दृष्टिकोण ऐसा रहता आया है कि, जैसे वे उनके बागान में काले गुलाम थे
अमेरिका के इस मानसिकता का उपचार, भारत बखूबी कर रहा है, और इसलिए तो अमेरिकी अलगाववादी जॉर्ज सोरोस खुले तौर पर, भारत के खिलाफ खड़ा हो गया है, लेकिन उसे यह नहीं समझ में आ रहा है कि, भारत की जनता उसे गंभीरता से क्यूं नहीं ले रही है।
courtesy sputnik