मेरठ में एक नामी अस्पताल में भर्ती मरीज की दूसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई, अस्पताल इस मौत को सुसाइड बता रहा है वहीं परिजनों का कहना है कि यह सुसाइड नहीं, बल्कि कोई साजिश है,क्योंकि आईसीयू में भर्ती मरीज की हालत नाजुक थी,वह कैसे आत्महत्या कर सकता है
मृत मरीज की पत्नी को सुनिए, “मरीज की हालत नाजुक थी, इतना मोटा शीशा लगा था, कैसे कूद गया
मृत मरीज की पत्नी को सुनिए, “मरीज की हालत नाजुक थी, इतना मोटा शीशा लगा था, कैसे कूद गया हो सकता है कि अस्पताल वालों ने जहर का इंजेक्शन दे दिया हो सिर्फ दस मिनट पहले मैं खाना खाने गई थी”








