यूपी में समाज कल्याण विभाग संबंधित मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना में कार्डिनेटर पद पर भर्ती में फर्जीवाड़ा किए जाने का मामला सामने आया। कंपनी और संबंधित आवेदकों के खिलाफ अपात्र अभ्यर्थियों को कंपनी ने नियुक्त किया। फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नियुक्त 69 कार्डिनेटर अभ्यर्थियों की जांच में 21 अभ्यर्थी पात्र। कार्डिनेटर अभ्यर्थी का PCS मेंस परीक्षा पास होना अनिवार्य था,सिर्फ 21 अभ्यर्थी ही PCS मेंस परीक्षा पास रहे। आउट सोर्सिंग कंपनी का कई जिलों में काम,फर्जीवाड़ा करने वाली कंपनी ब्लैकलिस्ट किए जाने की तैयारी में।








