लखनऊ– आउटसोर्सिंग कंपनी Avni Paridhi पर FIR, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना में भारी गड़बड़ी, कोआर्डिनेटर भर्ती में फर्जीवाड़ा सामने आया, कंपनी और संबंधित आवेदकों के खिलाफ केस, अपात्र अभ्यर्थियों को कंपनी ने नियुक्त किया, फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नियुक्त किया, 69 अभ्यर्थियों की जांच में 21 अभ्यर्थी पात्र, अभ्यर्थी का PCS मेंस परीक्षा पास होना अनिवार्य था, सिर्फ 21 अभ्यर्थी ही PCS मेंस परीक्षा पास थे, Avni Paridhi का कई जिलों, विभागों में काम, फर्जीवाड़ा करने वाली कंपनी कब होगी ब्लैकलिस्ट?, Avni Paridhi को मिले हर टेंडर के जांच की मांग








