इंदिरा नगर कार्यालय मयूर कॉम्प्लेक्स में इंदिरा नगर महिला इकाई की प्रथम बैठक का आयोजन किया गया। इसमें सर्वसम्मति से आदर्श व्यापारी एसोसिएशन इंदिरानगर की महिला इकाई का गठन किया गया, जिसमें श्रीमती अल्पना गुप्ता मेहरोत्रा जी को इंदिरा नगर महिला इकाई का अध्यक्ष एवं श्रीमती शशि गिरि जी को सचिव मनोनीत किया गया।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष राजेश सोनी जी एवं इंदिरा नगर अध्यक्ष आकाश अग्रवाल जी के द्वारा मनोनयन प्रमाण पत्र दिए गए
संगठन में नए सदस्यों के रूप में पल्लवी सिंह जी,कंचन गुप्ता जी,रंजना वाजपेई जी, पिंकी शर्मा जी एवं सुशीला गुप्ता जी, एकता जी ,प्रियंका पांडे जी, रश्मि दुबे, गायत्री सिंह को शामिल किया गया..
बैठक में तय किया गया इस बार 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर जरूरतमंद छात्राओं को नए कपड़े ,खिलौने, किताबें वितरण की जाएगी & महिला दिवस पर 551 महिलाओं का सम्मान किया जाएगा…
इस अवसर पर इंदिरा नगर के सचिव शरद मेहरोत्रा जी , विवेक सचदेवा जी,उप सचिव आशुतोष अवधवाल जी, सुगामउ इकाई के अध्यक्ष यशपाल सिंह थापा जी ,होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष निशांत दुबे जी मौजूद रहे..
अंत में इंदिरा नगर के अध्यक्ष आकाश अग्रवाल ने बैठक में आए सभी सदस्यों एवं , व्यापारी बहनों का आभार व्यक्त किया और नए सदस्यों को शुभकामनाएं प्रेषित की गई.
प्रदेश विधि सलाहकार हाई कोर्ट अधिवक्ता सुनिधि चौधरी जी ने सभी नई सदस्यों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।








