लखनऊ आपराधिक मामलों में शामिल 112 वकीलों का लाइसेंस होगा रद्द रजिस्ट्रेशन कैंसिल करने की रिपोर्ट पुलिस ने बार काउंसिल की भेजी अवैध कब्जे,मारपीट और धमकाने के मामले में नाम सामने आए जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर उपेंद्र अग्रवाल ने अधिवक्ता सेल बनाया था सेल में आई 149 शिकायतों में 92 अवैध कब्जा,57 धमकाने की जांच में वकील की ड्रेस में कब्जे सहित अन्य अपराध किए गए 112 वकीलों पर 55 केस, सभी अवैध कब्जा, मारपीट से जुड़े
कई ऐसे मामले भी आए जिसमें अधिवक्ता वकील ही प्रताड़ित.