मेरठ आलीशान निकाह में दूल्हे पर बरसे करोड़ों रुपए दूल्हे को दहेज में मिली 2 करोड़ 56 लाख की रकम,2.56 करोड़ में दूल्हे को 75 लाख मनपसंद गाड़ी के,निकाह पढ़ाने वाले काजी को 11 लाख रुपये मिले,दुल्हन की बहन को जूता चुराई रस्म के 11 लाख,दुल्हन के घरवालों ने मस्जिद में दान किए 8 लाख,रिसॉर्ट तक कई सूटकेसों में भरकर लाए गए थे नोट,गाजियाबाद के दूल्हे की मेरठ की दुल्हन से हुई शादी,दिल्ली-दून नेशनल हाईवे के नामी रिसॉर्ट में हुई शादी,करोड़ों रुपए कैश बांटने का वीडियो वायरल हुआ.