उत्तराखंड– इस बार चार धाम यात्रा में पहले एक महीने वीआईपी दर्शन पर रोक रहेगी कमिश्नर गढ़वाल विनय शंकर पांडेय ने कहा कि मुख्य सचिव उत्तराखंड की तरफ़ से सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को एक भेजकर सूचित किया जा रहा है कि पहले एक महीने दर्शन के लिए कोई वीआईपी न आए। यदि कोई आम श्रद्धालु के तौर पर आना चाहे तो आ सकता है लेकिन प्रोटोकॉल नहीं मिलेगा।