उत्तर प्रदेश में मतदेय स्थलों की संख्या में बड़ी वृद्धि 403 विधानसभा के मतदेय स्थलों का संभावन प्रस्ताव मंजूर मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने दी जानकारी अब एक मतदेय स्थल पर अधिकतम 1200 मतदाता होंगे पहले 1500 मतदाताओं के आधार पर सम्भाजन हुआ था मतदेय स्थलों की संख्या 162486 से बढ़कर 1,77,516 हुई कुल 15,030 नए मतदेय स्थल सृजित किए गए हैं नए स्थलों पर अतिरिक्त बूथ लेवल अधिकारी तैनात होंगे 23 दिसंबर 2025 को ECI ने प्रस्ताव को अनुमोदित किया।








