औरैया – उप जिलाधिकारी सदर राकेश कुमार सिंह का लिफाफा लेते हुए वीडियो वायरल हो गया है। यह वीडियो उनके ही कार्यालय के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ और किसी कर्मचारी ने फुटेज निकालकर वायरल कर दिया। वीडियो में दिख रहा है कि मंडी सचिव लिफाफा मेज की रैक में रखकर हाथ जोड़ते हुए बाहर निकल जाते हैं, इसके बाद एसडीएम राकेश कुमार सिंह आराम से लिफाफा उठाकर जेब में रख लेते हैं।वीडियो सामने आने के बाद जिले में हड़कंप मचा हुआ है। कर्मचारियों का कहना है कि कार्यालय में ही ‘लिफाफा गेम’ चलता रहता है और यही सीसीटीवी अब वायरल हुआ है। एसडीएम राकेश कुमार सिंह अक्सर विवादों में रहते हैं, छुट्टी के दिन भी न्यायालय लगाकर आदेश देने तक की चर्चा रहती है।सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के बीच दफ्तर में खुलेआम लिफाफा बाज़ी का यह वीडियो न केवल प्रशासन की साख पर सवाल खड़ा कर रहा है, बल्कि किसी भी अधिकारी ने इस मामले पर बोलने की हिम्मत नहीं दिखाई है।










