एंटी नारकोटिक्स टीम को मिली बड़ी कामयाबी पांच करोड़ रुपए कीमत की अवैध कोकीन के साथ तस्कर गिरफ्तार टीम ने कार्रवाई कर बीबीडी थाने में किया दाखिल
लखनऊ भारी मात्रा में कोकीन (ड्रग्स) की तस्करी करने वाले गिरोह का खुलासा कर लखनऊ यूनिट एंटी नारकोटिक्स टास्क ने मुखबिर की सूचना पर बुधवार को बीबीडी क्षेत्र से एक शाहीद नाम के तस्कर को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि उसके पास से पांच करोड़ रुपए कीमत की कोकीन बरामद हुई है। नारकोटिक्स टीम ने पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर बीबीडी थाने में दाखिल किया है।खबर लिखे जाने तक तस्कर के निवास का पता नहीं चल पाया था।