भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जन्मजयंती समारोह के अंतर्गत कैंट विधानसभा में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक और महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी के नेतृत्व में भव्य एकता पदयात्रा का आयोजन किया गया। एकता पदयात्रा का प्रारंभ निरंकारी भवन श्रृंगार नगर से हुआ। आलमबाग चौराहा, खालसा चौक होते हुए मवैया चौराहा पर जनसभा के साथ यात्रा का समापन हुआ। हाथों में तिरंगा झंडा लिए देश भक्ति और एकता अखंडता के नारे के साथ वातावरण गूंजायमान रहा।
मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि रास्ते में जगह-जगह व्यवसायियों, सामाजिक संगठनों और क्षेत्रवासियों ने पुष्प वर्षा के साथ यात्रा और उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक का स्वागत किया और उसके बाद स्वयं भी एकता यात्रा में सम्मिलित होते गए।
मवैया चौराहे पर समापन स्थल पर जनसमूह को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए स्मृतियों को नमन करता हूं। सरदार वल्लभभाई पटेल ने अखंड भारत के निर्माण में मुख्य भूमिका निभाने का काम किया। देश एक तरफ आजादी की लड़ाई लड़ रहा था दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी के लोग सत्ता स्थानांतरण की बात सोच रहे थे वहीं अंग्रेजों ने भारत के बंटवारे का कुचक्र और जाल रचा था। पाकिस्तान का बंटवारा देश की आजादी की कीमत पर अंग्रेजों ने किया था। अंग्रेज चाहते थे कि भारत शक्तिशाली देश ना बने उसके लिए उन्होंने कुचक्र रचा था कि देश के अंदर जो छोटी बड़ी रियासतें थी, जो राजा महाराजा थे उनके सामने अंग्रेजों ने प्रस्ताव रखा कि आप अपना अलग अस्तित्व और रियासत बनाकर काम करें। लेकिन सरदार वल्लभ भाई पटेल ने भारतीय एकता और अखंडता सुनिश्चित की और स्वतंत्रता के बाद 562 रियासतों का विलय करके अखंड भारत का निर्माण किया।
भारत का जो स्वरूप आज हम देखते हैं यह सरदार वल्लभभाई पटेल जी की देन है।
प्रधानमंत्री मोदी जी ने आज वल्लभभाई पटेल, श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल जी के एकात्म मानववाद की नीति के आधार पर अंतिम पायदान पर बैठे लोगों को गरीबों की रेखा से ऊपर लाने का काम किया है।
अन्य पार्टियों ने गरीबी हटाओ का नारा तो दिया लेकिन उसके लिए कोई काम नहीं किया। प्रधानमंत्री मोदी जी ने उसको धरातल पर उतरने का काम किया और अंतिम पायदान पर बैठे हुए जरूरतमंद लोगों के जीवन में खुशियां लाने का काम किया।
गरीब जनों के जीवन सुधार के चिंता के साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का मान कैसे बढ़े इसके लिए आत्म निर्भर भारत और विकसित भारत संकल्प लिया। भारत भारत क्षेत्र में भारत तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है।
हमारे मुख्यमंत्री जी ने भी उत्तर प्रदेश में विकास के साथ ही सुशासन और सुरक्षा का माहौल दिया है।
समाजवादी पार्टी के लोग यह अच्छी तरह समझ लें कि अब उत्तर प्रदेश में उनका माफिया राज और गुंडाराज कभी दोबारा नहीं आएगा ।
समाजवादी पार्टी सरकार में माफिया और गुंडाराज स्थापित हो चुका था। हमारी बहू बेटियां सुरक्षित नहीं थी। शाम के बाद घर से निकलने से डरती थी । अब उत्तर प्रदेश में कानून की सरकार है और जनता बेख़ौफ़ है।
महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने कहा कि सरदार पटेल के दूरदर्शी और कुशल राजनीतिक नेतृत्व से अखंड और अभिन्न भारत की परिकल्पना संभव हुई है। सिर्फ जम्मू कश्मीर को छोड़कर सभी रियासतों को मिलकर अखंड अखंड भारत का निर्माण किया था। प्रधानमंत्री जी ने उस दंश को निकाल कर जम्मू कश्मीर से 370 हटाकर अभिनव भारत का हिस्सा बनाकर सरदार पटेल जी को सच्ची श्रद्धांजलि दी है।
पदयात्रा में पूर्व महापौर संयुक्ता भाटिया, मानसिंह, अरविंद राकेश श्रीवास्तव, हर शरण लाल गुप्ता, परविंदर सिंह, लखविंदर सिंह, योगेंद्र पटेल, हेमंत दयाल, प्रवीण गर्ग,राजन वर्मा महेंद्र राजपूत मानस बाहरी, रूपा देवी सहित बड़ी संख्या में लोग एकता यात्रा में सम्मिलित हुए।









