ऑस्ट्रेलिया सिडनी हमले के बाद प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यह हानुक्काह के पहले दिन यहूदी ऑस्ट्रेलियाइयों को निशाना बनाकर किया गया हमला है। उन्होंने इसे खुशी और आस्था के पर्व पर किया गया घिनौना आतंकी और यहूदी-विरोधी कृत्य बताया, जिसने देश के दिल पर वार किया है।प्रधानमंत्री ने कहा कि यहूदी ऑस्ट्रेलियाइयों पर हमला, हर ऑस्ट्रेलियाई पर हमला है। ऑस्ट्रेलिया में नफरत, हिंसा और आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं है और सरकार इसे जड़ से खत्म करेगी।










