उत्तर प्रदेश कफ सिरप मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। जांच में सामने आया कि यह मामला सिर्फ सिरप तक सीमित नहीं, बल्कि हवाला नेटवर्क से जुड़ा है। पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ में सभी के तार शुभम जायसवाल से जुड़े पाए गए हैं।
जांच में पता चला है कि हवाला कारोबार कैश और सोने के जरिए चलाया जा रहा था। आरोपी पैसे को 50 से अधिक शेल कंपनियों में जमा कराते थे, जिनमें करीब 40 करोड़ रुपये का लेनदेन सामने आया है।
हवाला नेटवर्क में कोड वर्ड का इस्तेमाल होता था, जैसे “10 रुपये का नोट”, “नीला–पीला” आदि। पुलिस के अनुसार इस पूरे सिंडिकेट का सरगना शुभम जायसवाल है, जिसकी लोकेशन दुबई बताई जा रही है। जांच एजेंसियां मामले की गहराई से पड़ताल कर रही हैं।








