कार्बन फाइनेंस’ के जरिए किसानों की आय में वृद्धि करेगी योगी सरकार का प्लान पहले चरण में यूपी के छह मंडलों के किसान कार्बन क्रेडिट से लाभांवित होंगे 2024-26 के मध्य 25140 किसानों को 202 करोड़ रुपये वितरित किए जाएंगेयोगी सरकार एक तरफ जहां 20 जुलाई को 36.50 करोड़ पौधरोपण कर रिकॉर्ड बनाने की तरफ अग्रसर दूसरी तरफ कार्बन फाइनेंस के जरिए पौधरोपण करने वाले कृषकों की आय में भी वृद्धि भारत सरकार ने 2070 तक देश को नेट जीरो कार्बन उत्सर्जन में सक्षम बनाने की घोषणा किसानों द्वारा पौधरोपण करने से कार्बन क्रेडिट के माध्यम से उनकी आय में अतिरिक्त वृद्धि की जाएगी पांचवें वर्ष में छह अमेरिकी डॉलर के हिसाब से प्रति कार्बन क्रेडिट की खऱीद होगी पहले चरण में कार्बन क्रेडिट से छह मंडलों के किसान होंगे लाभान्वित