गणतंत्र दिवस पर प्रदेश के सरकारी कार्यालयों में सुबह 8.30 और शिक्षण संस्थानों में 10 बजे झंडारोहण होगा। मुख्य सचिव एसपी गोयल ने गुरुवार को गणतंत्र दिवस मनाए जाने के संबंध में शासनादेश जारी करते हुए विभागों को निर्देश भेज दिया है।
उन्होंने कहा है कि सभी शिक्षण संस्थानों में गणतंत्र दिवस के मौके पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसमें राष्ट्रगान का सामूहिक गायन किया जाएगा।
छात्र-छात्राओं को संक्षेप में स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास बताया जाए। सशस्त्र सैन्य बलों के बलिदान को नमन करते हुए देशभक्तों के जीवन के प्रेरक प्रसंगों की चर्चा की जाए।









