Saturday, April 26, 2025
spot_img
42 C
Lucknow
Saturday, April 26, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeकारोबारकिंग्सबरी बनायेगा उदयपुर में अपना नया भव्य रिजॉर्ट

किंग्सबरी बनायेगा उदयपुर में अपना नया भव्य रिजॉर्ट

लखनऊ, गोमती नगर स्थित मौजूद ताज होटल में न्यूज़ टाइम नेशन के द्वारा आयोजित किंग्सबरी रिजॉर्ट की लॉन्च पार्टी में मुख्य अतिथि के रूप में नवीन जी महाराज दतिया मध्य प्रदेश उपस्थित हुए। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में अयोध्या राम नगरी से पधारे महंत देवेंद्र पाठक,पवन सिंह चौहान एमएलसी, विधायक रविदास मेहरोत्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष लखनऊ विजय बहादुर यादव,पूर्व विधायक भगेलू राम, वरिष्ठ भाजपा नेता शिव प्रकाश मिश्रा सेनानी,भाजपा महिला मोर्चा उपाध्यक्ष अमेठी डॉक्टर प्रज्ञा बाजपेई ने मुख्य अतिथि के साथ दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया! कार्यक्रम में किंग्सबरी के डायरेक्टर राज भट्ट,जहांगीर यार खान और आशीष ने सभी मेहमानों को रिसोर्ट के फायदे और उसमें इनवेस्टमेंट के बारे में विस्तार से जानकारी दी! डायरेक्टर राज भट्ट ने बताया कि ब्लैक रॉक कंपनी जो किंग्सबरी की मदर कंपनी है।
यह भारत समेत दुनिया के अन्य कई देशों में भी हॉस्पिटैलिटी के क्षेत्र में भव्य स्तर पर काम कर रही है। उदयपुर में कंपनी के चार रिजॉर्ट चल रहे हैं जिसमें आमघाटी, पुष्करा,अनंता, गठबंधन पैलेस रिजॉर्ट शामिल है। जो डेस्टिनेशन वेडिंग और देश-विदेश से आए हुए मेहमानों को उच्च स्तरीय सुविधा प्रदान कर रहे हैं। कार्यक्रम में जाने माने डॉक्टर समाजसेवी व्यापारियों ने शिरकत की जिसमें डॉ शिशिर श्रीवास्तव इंटरनेशनल रिलेशनशिप हेड सिटी मोंटेसरी स्कूल लखनऊ,डॉ जिलानी डीएम न्यूरो साइकैटरिस्ट हेड ऑफ़ डिपार्मेंट डॉ राम मनोहर लोहिया चिकित्सालय लखनऊ डॉ वसीम, उद्योगपति गौरव सिंह, डॉप्रदीप तिवारी, डॉ सरताज फारूकी हार्ट स्पेशलिस्ट, डॉ सुधीर रंजन केजीएमयू, ट्राईडेंट सुपर हॉस्पिटल की डायरेक्टर डॉ पारुल प्रसाद एमडी न्यूरो साइकैटरिस्ट, डॉक्टर क्षितिज प्रसाद डीएम कार्डियोलॉजी,अंतरराष्ट्रीय कवि पंकज प्रसून,अमृत विचार के प्रबंधक त्रिनाथ शुक्ला,फोटो वॉइस की संपादक मंजू श्रीवास्तव श्री शारदा ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के फाउंडर डीन प्रोफेसर विवेक मिश्रा,समाज सेवी अंजली सिंह राजपूत इंडिया वॉइस के यू पी हेड अनिल पाठक और मोहम्मद तौफीक अमेठी, आज़म खान मोनू अयोध्या का न्यूज़ टाइम नेशन के एडिटर इन चीफ खुर्शीद खान राजू ने बुके देकर स्वागत किया और कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का अभिवादन और धन्यवाद प्रकट किया

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

Verified by MonsterInsights