लखनऊ कुकरैल नदी पर अवैध कब्ज को हटाने की तैयारी शुरू पंतनगर, अबरारनगर, रहीमनगर के निर्माण का सर्वे अवैध कब्जे को लेकर इंद्रप्रस्थ कॉलोनी के निर्माण का सर्वे एलडीए,सिंचाई विभाग की टीम संयुक्त रूप से कर रही सर्वे कुकरेल के दोनों ओर 50 मीटर के दायरे में हटेंगे अवैध निर्माण पुलिस भी सर्वे के दौरान साथ में रहेगी मौजूद 700 से अधिक अवैध निर्माण कुकरेल नदी पर पाए गए सबसे ज्यादा अवैध निर्माण अबरारनगर में मिले हैं कुकरेल नदी के जल स्रोतों के जीर्णोद्धार के लिए तैयारी विभिन्न पानी के स्रोतों से कुकरैल नदी को मिलेगा पानी.
कुकरैल नदी पर अवैध कब्ज को हटाने की तैयारी शुरू
RELATED ARTICLES