श्री सिद्धिविनायक युवा मंडल लखनऊ द्वारा श्री रामलीला ग्राउंड नौबस्ता लखनऊ में 27 अगस्त से 2 सितंबर 2025 तक आयोजित श्री सिद्धिविनायक जन्मोत्सव समारोह में भजन संध्या और गणेश उत्सव का आयोजन किया जा रहा है इसी कड़ी में शनिवार 30 अगस्त 2025 को आरती में भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें गायक किशोर चतुर्वेदी के सानिध्य में कुमारी शिक्षा अग्रवाल कथक नृत्यांगना ने गणेश वंदना पर नृत्य प्रस्तुत किया कुमारी शिक्षा अग्रवाल जो की 13 वर्ष की है और बचपन से नृत्य में इनका रुझान रहा है एवं कई कार्यक्रमों में अपना नृत्य प्रस्तुत किया है कुमारी शिक्षा अग्रवाल श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल लखनऊ ब्रांच 2 की छात्रा है तथा मुंबई गंधर्व यूनिवर्सिटी से कत्थक का डिप्लोमा कर रहे हैं इन्होंने कई कार्यक्रमों में मनमोहक नृत्य कार्यक्रम प्रस्तुत किया है 13 वर्ष की उम्र में ही कई नृत्य कार्यक्रम में हिस्सा लिया एवं दर्शकों को मोहित किया है 13 वर्ष की में ही इनका नृत्य किसी भी पारंगत नृत्यांगना बराबर है
इस अवसर पर हमारे संवाददाता को शिक्षा अग्रवाल ने बताया कि नृत्य इनका बचपन से ही शौक रहा है और इसको उन्होंने आगे बढ़ाया और इस में उनकी माता जी का बहुत योगदान रहा है और उनकी माताजी की इनकी आदर्श है
special announcements – A SPECIAL INTERWIEW WITH SHIKSHA AGARWAL AN OUTSTANDING YOUNG ARTIST A CLASSICAL DANCER IS COMING SOON SO STAY WITH US FOR THIS SPECIAL INTERVIEW KEEP WATCHING










