कैंट विधानसभा ,चंदन नगर के सैफरन गेस्ट हाउस में आयोजित मतदाता अभिनंदन समारोह में उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने उपस्थित जन समूह पर फूलों की वर्षा करते हुए सभी का स्वागत अभिनंदन किया। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि आपने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को देश की सबसे बड़ी पंचायत में लगातार तीसरी बार प्रचंड बहुमत के साथ भेजने का कार्य किया है। रक्षा मंत्री जी लखनऊ के एक-एक व्यक्ति को अपने परिवार का सदस्य मानते हैं । भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं, देश के गृहमंत्री भी रह चुके हैं लेकिन अत्यंत व्यस्तताओं के बावजूद भी निरंतर लखनऊ वासियों की चिंता करते हैं और कभी भी कितनी भी बड़ी बैठक में हो लखनऊ का नाम सुनकर मिलने का प्रयास करते हैं। रक्षा मंत्री जी ने लखनऊ में चतुर्मुखी विकास कार्य किया है जो लखनऊ वासियों ने लखनऊ के विकास के लिए सोचा भी नहीं था उससे भी कहीं अधिक कार्य लखनऊ में रक्षा मंत्री जी ने किये है। लखनऊ को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए अनेक ओवर ब्रिज बनकर तैयार हैं और आगे भी निर्माण प्रक्रिया में है। अवध चौराहे पर मेट्रो के कारण ओवर ब्रिज बनना संभव नहीं था लेकिन वहां पर भी जाम मुक्ति के लिए अंडरपास बनने जा रहा है। लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइल का निर्माण होगा। लखनऊ टॉप 10 शहरों में शामिल हुआ है।
भारतीय जनता पार्टी आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है। हमारे कार्यकर्ताओं के बल पर हमारा वोट प्रतिशत अब की भी कम नहीं हुआ है 2027 की तैयारी के लिए हम अभी से जुटेगे और घर-घर दोबारा जाकर एक बार पुनः प्रचंड मत प्राप्त करके पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे।
महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं ने पूरी लगन और ईमानदारी से लोकसभा चुनाव में कार्य किया । विपक्ष ने मतदाताओं को गुमराह करके गलत दिशा में मोड़ने का कार्य किया लेकिन जनता सब समझ चुकी है और हम विपक्ष के मंसूबों को कामयाब नहीं होने देंगे और आगामी विधानसभा में एक बार फिर बड़ी जीत हासिल कर भाजपा सरकार बनाएंगे।
मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि मतदाता सम्मान समारोह में मानसिंह, सुशील तिवारी पम्मी, राकेश श्रीवास्तव, अशोक तिवारी, हर शरण लाल गुप्ता, विनायक पांडे, लखविंदर सिंह, सीता नेगी, मंडल अध्यक्ष और पार्षद गण सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।