शिव संस्कृति संस्था द्वारा निर्वाण रेहब सेंटर में गणतंत दिवस बच्चों के साथ सदस्यों ने मिठू रॉय के नेतृत्व में बहुत ही प्रसन्नता से मनाया बच्चों केलिए मिठाई कपड़े एवं अपना बहुमूल्य समय देकर उनके साथ कुछ हसी खुशी के पल बिताए हर्षिता , आर्ची ने देशभक्ति गानों पे नृत्य किया संस्थापिका ने बच्चों के साथ नृत्य किया और उनके बाल मन को प्रसन्नता दी सभी सदस्य अर्पिता ,अशिम ,पूजा ,निर्मल ,स्वची ,धनंजय ,एवं पत्रकार रंजन जी का पूर्ण सहयोग रहा ।
संस्था संरक्षक प्रीति मिश्रा एवं इंचार्ज रागिनी पांडे जी पूरे संस्था का भ्रमण कर जानकारी दी । और पूर्ण रूप से गणतंत्न दिवस बच्चों के साथ नाचते गाते संपन्न हुआ।




आज के इस राष्ट्रीय पर्व का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण होता है क्योंकि मिठू दीदी जी ने एक अलग तरीके से समाज के विशिष्ट बच्चों के साथ निर्वाण रिहैब सेंटर के बच्चों के साथ यह कार्यक्रम बहुत ही महत्वपूर्ण रहा तथा इस अवसर पर इस केंद्र के इंचार्ज शिक्षक आदि से उनके अनुभव भी जानने का सौभाग्य प्राप्त हुआ एवं श्रीमती राय जी के इस प्रयास बहुत ही सराहनीय रहा है










