स्वर्गीय गजेंद्र दत्त नैथानी मेमोरियल दीनबंधु नेत्र चिकित्सालय के शिलान्यास कार्यक्रम में लखनऊ सांसद भारत सरकार रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि राजनीतिक क्षेत्र में जब मैं युवावस्था के 26 वर्ष में था तब प्रदेश कार्यालय में आने-जाने का सिलसिला बना रहता था। विधायक बनने के बाद भी प्रदेश कार्यालय आता जाता रहा उस समय स्वर्गीय नैथानी जी का स्नेह हमें हमेशा प्राप्त होता रहा ।
स्वर्गीय नैथानी जी का अद्भुत स्नेह मुझे प्राप्त हुआ और उन्होंने आजीवन आविवाहित होकर के राष्ट्र निर्माण में अपना सेवाएं दी। यह सेवाएं कोई छोटे मन का व्यक्ति नहीं दे सकता बड़े ही मन का व्यक्ति कर सकता है यह मानकर चलिए बड़े मन का व्यक्ति ही आध्यात्मिक होता है छोटे मन का व्यक्ति कभी आध्यात्मिक नहीं हो सकता। जिसका जितना बड़ा मन होता है उनके जीवन में उतना ही सुख और आनंद की प्राप्ति होती है और जीवन में उनका एक ही लक्ष्य रहता है समाज की सेवा करना। अपनी सारी जिंदगी को समर्पित करना जीवन में यदि कुछ प्राप्त करना चाहते हैं तो वह परमानंद की ही प्राप्ति करना चाहते हैं। वह विलक्षण व्यक्तित्व के धनी थे । कार्यालय का पैसा बर्बाद नहीं होना चाहिए वह पार्टी के कामकाज में उचित जहां हो वहीं खर्च होना चाहिए इसकी बराबर नैथानी जी ने चिंतन किया। पूरा विश्व ही मेरा परिवार है यह जो संदेश पूरे विश्व में अगर गया है वह हमारे ही भारत से गया है वसुदेव कुटुंबकम को संघ ने भी स्वीकार किया है डॉक्टर साहब के बारे में जब पढ़िए उन्होंने इसके बारे में बोला है सारा जीवन सेवा भाव में समर्पित कर देना यह बहुत बड़ी बात होती है मैं तो यह मान करके चलता हूं ऐसे लोगों को मोक्ष की प्राप्ति होती है।

“गजेंद्र दत्त नैथानी स्मारक दीनबंधु नेत्रालय के भव्य शिलान्यास समारोह” में कमल नयन दास जी महाराज, अखिल भारतीय प्रचारक प्रमुख, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ स्वांत रंजन , अखिल भारतीय अधिकारी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अशोक बेरी , प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा, उत्तर प्रदेश भूपेंद्र सिंह चौधरी, मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार सुरेश कुमार खन्ना , राज्यमंत्री जे०पी०एस० राठौर,सांसद राज्यसभा डॉक्टर दिनेश शर्मा, अमरपाल मौर्य ,संजय सेठ, भारत दीक्षित , महापौर, लखनऊ सुषमा खर्कवाल ,M L C मुकेश शर्मा, विधायक नीरज बोरा, डॉ वीरेंद्र सिंह एवं अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।