LUCKNOW 27 AUGUST2025 गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर गणेश महोत्सव 2025 लखनऊ में धूमधाम से मनाया जा रहा है शहर के विभिन्न इलाकों में गणेश जी का पंडाल लगा है एवं पूजा अर्चना प्रारंभ हो गई है हर वर्ष की बातें इस बार भी खूबसूरत झांकियां व पंडल लखनऊ शहर में सजे हुए हैं

आज विकासनगर गणपति महोत्सव पार्क सेक्टर 6 लखनऊ में गणपति जी की प्रतिष्ठा की गई है एवं पूजन किया गया है इस पर्व का आयोजन श्रीमती उषा दीक्षित डायरेक्टर शरद हॉस्पिटल जानकीपुरम लखनऊ के अथक प्रयास से शुरू किया गया है

स्थानीय लोगों के सहयोग से यह कार्यक्रम आज हुआ कार्यक्रम में पूजा अर्चना भक्ति संगीत भजन आदि कार्यक्रम किए गए और यह अनुरोध चालू है सुबह शाम की पूजा आरती संध्या आरती एवं भजन पूजन का माहौल बना हुआ है और आगे तीन दिन तक यह कार्यक्रम चलता रहेगा स्थानीय लोग एवं दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं ने श्री गणपति महाराज की दर्शन किए एवं पूजन आदि किया गया


















