गाजियाबाद धर्म छिपाकर युवती से शादी और रेप, आरोपी अरेस्ट लोनी अंकुर विहार एरिया में एक युवक पर धर्म छिपाकर शादी करने का मामला प्रकाश में आया है। आरोप है कि युवक उसे हरिद्वार ले गया और वहां शादी की। बद में पता चला कि वह दूसरे धर्म का है। इस संबंध में युक्ती ने नरेश उर्फ समीर के खिलफ धर्म छिपा कर दुष्कर्म करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। एसीपी भास्कर वर्मा ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अंकुर विहार कॉलेनी में रहने वाली एक युक्ती ने बताय कि युवक ने अपना नाम नरेश बताया था। वह शाहदरा के मानसरोवर कॉलोनी में एक फैक्ट्री में जॉब करती थी। वहीं पर युवक भी जॉब करता था। इस दौरान नजदीकियां बढ़ गई। उसने
हरिद्वार में शादी की।
गाजियाबाद धर्म छिपाकर युवती से शादी और रेप
RELATED ARTICLES