गुजरात के मेहसाणा में 15 साल की नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप मामले में 6 युवक गिरफ्तार हुए हैं आरोपियों के नाम पवन ठाकोर, विजय ठाकोर, राज ठाकोर, सोहम और प्रकाश मोदी व एक अन्य है,पहले 2 युवक लड़की को विसनगर के पास ले गए,बाद में, 2 अन्य युवक वहाँ पहुँच गए और लड़की के साथ दुष्कर्म किया एक अन्य युवक ने लड़की को लिफ्ट दी और अपने घर ले जाकर उसके साथ दो लोगों ने दुष्कर्म किया









