लखनऊ गोमती नदी मे कूदकर महिला ने की आत्महत्या,35 वर्षीय कविता निषाद ने गोमती मे कूद कर दी जान,बीते दिनों पति महेश निषाद ने घर मे फांसी लगाकर की थी आत्महत्या,पति की आत्महत्या के मामले मे कविता ने रिटायर्ड जज और उसकी पत्नी पर दर्ज कराई थी आत्महत्या के उकसाने की हज़रतगंज थाने मे FIR बच्चो और पड़ोसियों ने लगाया आरोप केस दर्ज होने के बावजूद भी पुलिस द्वारा कार्यवाई न होने से आहत महिला ने किया सुसाइड,सिविल अस्पताल के पोस्टमार्टम गृह पर परिजन कर रहें हंगामा,रिटायर्ड जज और उनकी पत्नी के खिलाफ दर्ज हुई थी FIR हज़रतगंज कोतवाली मे 2 अप्रैल को आत्महत्या के उकसाने की धारा मे दर्ज हुआ था केस,महेश निषाद और कविता निषाद की मौत के बाद उनके 2 बच्चे हुए अनाथ,हज़रतगंज थाना क्षेत्र के लक्ष्मण मेला मैदान के पास गोमती नदी मे उतराता मिला शव,लक्ष्मण मेला मैदान के सामने रहता है परिवार!
गोमती नदी मे कूदकर महिला ने की आत्महत्या
RELATED ARTICLES