Friday, November 28, 2025
spot_img
19 C
Lucknow
Friday, November 28, 2025
spot_img
Homeप्रदेश"गौरवशाली था भूत, भविष्य भी महान है, अगर आप संभाले उसे जो...

“गौरवशाली था भूत, भविष्य भी महान है, अगर आप संभाले उसे जो वर्तमान है” -सुधांशु त्रिवेदी

भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर द्वारा सहकारिता भवन में आयोजित आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के अंतर्गत आयोजित प्रोफेशनल सम्मेलन को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद और भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी ने आवाहन किया है कि इस अमृत काल में भारत को क्या लक्ष्य हासिल करना है उसके लिए आत्मनिर्भर भारत अभियान की घोषणा के साथ 15 अगस्त को उन्होंने पांच प्राण लिए थे जिसमें पहला यह है कि भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाना है। दूसरा गुलामी की मानसिकता के हर प्रभाव से अपने को मुक्त करना है। अपनी विरासत पर गर्व करना है और इसके लिए हम सबको कर्तव्य करना है और और वह कर्तव्य भी सामूहिकता से करना है।जब तक हम दूसरों पर निर्भर रहेंगे इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हमारे लिए एक चुनौती रहेगी। छोटा देश हो या बड़ा देश हो यदि वह आत्मनिर्भर नहीं है किसी भी वस्तु के लिए वह अन्य देश पर निर्भर है तो उसके लिए समस्या उत्पन्न हो जाती है ।

एच 1 बी अमेरिका वीजा का उदाहरण देते हुए कहा कि अमेरिका में सामान्य कार्य के लिए और विशेष दक्षता के लिए दो प्रकार के वीजा दिए जाते हैं। हाईली स्किल्ड वीजा साल में सामान्यतः 1 लाख लोगों को ही देते हैं जिसमें तकरीबन 70% आज भारतीय को देते हैं। इससे आप समझ सकते हैं कि आज भारतीयों की ताकत कितनी बढी है कि अमेरिका को भी हम भारतीयों की दक्षता पर निर्भर होना पड़ रहा है। पहले हम सुनते थे कि अमेरिका की कंपनियां भारत आ रही हैं और हम भारतीयों का रोजगार छीन लेंगे लेकिन आज कितना गर्व का विषय है कि अब अमेरिकियों को लगता है कि भारतीय अमेरिका जाकर अमेरिकियों का रोजगार छिने ले रहे हैं
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान आप देखिए कि जो हमने ब्रह्मेस् और अन्य जो रक्षा उपकरण उपयोग किये वह सभी भारतीय थे और पाकिस्तान ने सभी विदेश से लिए।
आत्मनिर्भरता भी कई प्रकार के डाइमेंशन है एक आर्थिक, सामरिक, ऊर्जा खाद्यान्न इन सभी में हमको आत्मनिर्भर होना पड़ेगा। इन चारों में हमको आत्मनिर्भर होना पड़ेगा। उसके अतिरिक्त सामाजिक और वैचारिक रूप से भी हमारे स्वयं के अंदर आत्मविश्वास नहीं होगा तब तक हम आत्मनिर्भर नहीं हों सकते।

सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि आजादी के बाद 1977 तक सभी ऑल इंडिया सर्विसेज की परीक्षाएं अंग्रेजी में ही होती थी और यह अनिवार्यता अटल जी की सरकार में खत्म हुई और मोदी सरकार में इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज की पढ़ाई भी 8/9 भाषाओं में उपलब्ध है। वहां भी अंग्रेजी की अनिवार्यता को समाप्त किया है।

अटल बिहारी वाजपेई जी ने यूएन में जाकर पहली बार हिंदी में भाषण दिया था।वह दिन चले गए जब लोग भारतीय वेशभूषा और परिवेश को बैकवर्ड की नजर से देखते थे अब हर भारतीय में भारतीयता के प्रति आत्मविश्वास है।

दीपावली त्यौहार पर भी आज प्रधानमंत्री जी के आवाहन पर हम स्वदेशी उत्पादों के साथ देव के साथ दीपावली मना रहे हैं।

प्रधानमंत्री जी की दूरदर्शिता के कारण आज हम ऊर्जा, सेमी कंडक्टर चिप, डिजिटल ट्रांजेक्शन, मेडिकल, खाद्यान्न, डिफेंस हर क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहे हैं।
प्रधानमंत्री जी ने कहा है कि भारत के परिवर्तन का समय है यही समय है सही समय है भारत के नए स्वरूप की भारत प्रतीक्षा कर रहा है। भारत का यह अमृत काल पुराने गौरवशाली अतीत से प्रेरणा लेकर भारत के भविष्य निर्माण के लिए बढ़ रहा है।

“गौरवशाली था भूत, भविष्य भी महान है, अगर आप संभाले उसे जो वर्तमान है”इन शब्दों के साथ सुधांशु त्रिवेदी ने अपना उद्बोधन समाप्त किया।

अभियान प्रदेश संयोजक बृज बहादुर, महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी और कार्यक्रम संयोजक अभिषेक खरे ने सुधांशु त्रिवेदी को आत्मनिर्भर भारत स्मृति चिन्ह भेंट किया।

मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि लखनऊ महानगर द्वारा आत्मनिर्भर भारत ब्रांड एंबेसडर के रूप में मनोनीत डॉक्टर संदीप गुप्ता, मणिपाल पब्लिक कॉलेज की प्राचार्य स्मिता सिंह और डॉक्टर अभिषेक बंसल को भी आत्मनिर्भर भारत का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में व्यापारी नेता संदीप बंसल, महामंत्री राम अवतार कनौजिया, घनश्याम अग्रवाल, आर के चारी, सहित बड़ी संख्या में प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।

कार्यक्रम से पूर्व मीडिया को संबोधित करते हुए सुधांशु त्रिवेदी

कार्यक्रम से पूर्व मीडिया को संबोधित करते हुए सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि आज विपक्ष ने ईवीएम का मुद्दा छोड़ दिया है मतदाता सूची के मुद्दे पर आ गए इसका मतलब है कि अब उन्होंने मान लिया कि ईवीएम हैक होने का आरोप झूठा था और आप आश्वस्त रहिए की आगे वह लोग इस चीज को भी झूठ मान लेंगे।

उन्होंने कहा यह एक सोची समझी खतरनाक साजिश का हिस्सा है कि भारत की हर व्यवस्था के बारे में भ्रम पैदा करना है। विगत 10 वर्षों में विपक्ष ने किन-किन चीजों पर भ्रम पैदा नहीं किया ? सबसे पहले राफेल को लेकर सरकार के बारे में भ्रम पैदा करना, सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर सेना के बारे में भ्रम पैदा करना, बालाकोट को लेकर एयरफोर्स के बारे में भ्रम पैदा करना, ऑपरेशन सिंदूर को लेकर जहाजो के गिरने के बारे में भ्रम पैदा करना, इन्होंने कहा एल आई सी बर्बाद हो गई एल आई सी ऑल टाइम हाई प्रॉफिट पर है,स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया बर्बाद हो गई स्टेट बैंक ऑल टाइम हाई प्रॉफिट पर है। सेबी को गलत ठहराया वह भी निष्पक्ष निकली।
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कोविड वैक्सीन को भी बीजेपी की वैक्सीन बोला। राम मंदिर के मुहूर्त को लेकर भी इन्हीं लोगों ने भ्रम पैदा किया, विपक्ष लोगों को समझाया नहीं जा सकता है समझाया उन्हें जा सकता है जो समझना चाहे।
सुधांशु जी ने कहा ममता बनर्जी जी ने अगस्त 2005 को भारत की संसद में बांग्लादेशी घुसपैठियों का विषय 14 मिनट में 22 बार उठाया था और पीठासीन अधिकारी के ऊपर फाइल फेंक दी थी और आज जांच नहीं होने देना चाह रही है। यूपीए के शासनकाल में भारी संख्या में बांग्लादेशी घुसपैठियों का प्रवेश हुआ। वर्तमान समय में बांग्लादेश में जाने वालों की लंबी कतार लगी हुई है उनमें से कई लोगों ने स्वीकार किया कि वह यहां पर कई बार वोट डाल चुके हैं।
सुधांशु जी ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री ने कल श्री राम मंदिर की ध्वजारोहण समारोह में भाग लिया तो एक तरफ हम हैं जो धर्म ध्वजा संरक्षक हैं दूसरी तरफ विपक्ष है जो घुसपैठिया संरक्षक है।

आप लोगों ने देखा होगा दिल्ली में आए थे प्रदूषण के लिए प्रदर्शन करने और नक्सलियों का गुणगान करने लगे। इस प्रकार यह सेकुलरिज्म का आवरण ओढ़े हुए तथाकथित बाबरी मस्जिद की बात करने वाले से कहना चाहता हूं की कोर्ट ने हमेशा उसे विवादित ढांचा कहा ।

आज बुधवार लखनऊ प्रवास के दौरान राज्यसभा सांसद भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) फॉर्म भरा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

LATEST POST

POPULAR POST

error: Content is protected !!