गाजियावाद तुराब नगर बाजार में शनिवार को अतिक्रमण को ध्वस्त कराने के लिए बुलडोजर लेकर नगर निगम की टीम पहुंची। कार्रवाई शुरू होते ही अफरा तफरी मच गई। दुकानदारों ने अचानक हुई कार्रवाई विरोध भी शुरू कर दिया।
इस बीच नगर निगम की टीम ने बुलडोजर से कई दुकानों के बाहर अतिक्रमण कर बनाए गए चबूतरे भी तोड़ दिए। सूचना पर तुराब नगर व्यापार मंडल के चेयरमैन रजनीश बंसल और स्थानीय पार्षद नीरज गोयल मौके पर पहुंचे और नगर निगम के अधिकारियों से फोन पर वार्ता की। रजनीश बंसल ने कहा कि निगम को बाजार में कार्रवाई से पहले एक अवसर अवश्य दिया जाना चाहिए, जिससे की जिन भी स्थानों पर यदि कोई अतिक्रमण है तो उसे व्यापारी स्वयं हटा लें। व्यापारियों द्वारा अतिक्रमण स्वयं हटा लिए जाने का आश्वासन दिए जाने पर नगर निगम की टीम वापस लौटी और चेतावनी दी है कि यदि
तुराब नगर मार्केट में अतिक्रमण हटाती नगर निगम की टीम जागरण
व्यापारियों ने अतिक्रमण नहीं हटाया जो जल्द ही नगर निगम की टीम अतिक्रमण ध्वस्त करने का कार्य करेगी।
12 से अधिक दुकानों पर लगा जुर्माना नगर निगम के प्रवर्तन दस्ता प्रभारी कर्नल दीपक शरण ने बताया कि शनिवार को सिटी
जोन में अभियान चलाकर तुराब नगर सहित अन्य बाजारों में सड़क और फुटपाथ पर अतिक्रमण कर दुकान लगाने वाले 12 से अधिक दुकानदारों पर जुर्माना लगाया गया है। उनसे आठ हजार रुपये की धनराशि की वसूली की गई है।
चला बुलडोजर तो व्यापारी बोले एक मौका दे दें
RELATED ARTICLES