चारबाग रेलवे स्टेशन पर सो रहे, यात्रियों पर,सफाई कर्मियों ने फेंका पानी।आधी रात को प्लेट फार्म नंबर आठ व नव पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे, सभी यात्री।जिसमें महिलाएं,बच्चे,बूढ़े और जवान सभी ट्रेन का इंतजार कर रहे थे।सफाई कर्मियों ने दिखाई संवेदन हीनता। इतनी ठंडी में ठंडा पानी पड़ते ही सहम गए सभी, बच्चे,बूढ़े,महिलाएं और जवान।बड़े अधिकारियों के सरकारी नंबर पर कॉल लगते नहीं। जानकारी से बचते हैं, बड़े अधिकारी।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी मामले को संज्ञान में लेने की कृपा करें।
चारबाग रेलवे स्टेशन पर सो रहे, यात्रियों पर,सफाई कर्मियों ने फेंका पानी
RELATED ARTICLES