मौलाना महमूद मदनी का बयान “जब जब जुल्म होगा तब तक जिहाद होगाकहा— जिहाद, इस्लाम और मुसलमानों के दुश्मनों ने इस्लाम के पवित्र शब्दों को गाली और हिंसा से जोड़ दिया है।‘लव जिहाद’, ‘लैंड जिहाद’, ‘एजुकेशन जिहाद’, ‘स्पिट जिहाद’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल मुसलमानों को गहरी चोट पहुँचाता है।बोले— ये शब्द पूरे समुदाय का अपमान करते हैं और धार्मिक अवधारणाओं को विकृत करते हैं।”जब जब जुल्म होगा तब तक जिहाद होगा” इस लाइन को लेकर बवाल मच गया है तमाम मौलाना धर्म गुरुओं ने भी महमूद मदनी के इस बयान से नाइत्तफाकी जताई है










