लखनऊ के फ़ज़्जुल्लागंज इलाके के पानी की टँकी के पास लगा जर्जर बिजली का खम्बा और उस पर से लटकते तार ,दे रहे बड़े हादसे को दावत।शाही ।मैरिज लॉन के बाहर रोड पर लगे खम्बे की हालत को देखकर लग रहा है कि बिजली विभाग किसी बड़े हादसे के इंतजार में बैठा है ,क्षेत्रीय नागरिको के मुताबिक विभाग को इस बात से कई बार अवगत भी कराया गया है ,मगर यहाँ के अधिकारी वर्ग न जाने क्यों इसे अनदेखा कर रहे है ,अधिकतर यहाँ के खम्बे काफी जर्जर अवस्था मे हो चुके हैं, प्रमुख मार्गों और व्यवस्तम चौराहों पर लगे अधिकतर विद्युत पोल नीचे से खोखले हो गए हैं,जिसकी वजह से कभी भी गंभीर हादसा हो सकता है,लोगो के मुताबिक जब कभी तेज आंधी या तूफान आया तो विद्युत पोल हादसे का कारण बन सकते हैं,जिन्हें शीध्र से शीध्र बदलवाना चाहिए,वीडियो में ये खम्बा ये दर्शा रहा है, की कभी भी आते जाते नागरिको ,वाहनों के साथ कभी भी कोई हादसा हो सकता है।आखिर क्यों नही विद्युत विभाग इस मामले को संज्ञान में ले कर कोई कार्यवाही कर रहा क्यो नही बदलवाया जा रहा ये खम्बा,क्यो नही हो रही कोई कार्यवाही।
जर्जर बिजली का खम्बा और उस पर से लटकते तार दे रहे बड़े हादसे को दावत
RELATED ARTICLES