लखनऊ: जानकीपुरम थाना क्षेत्र में नो एंट्री के बावजूद मिट्टी से भरे डंपरों का सड़कों पर दौड़ना स्थानीय प्रशासन की कार्यवाही पर सवाल खड़े कर रहा है।जहां एक ओर थाना प्रभारी द्वारा नो एंट्री के नियमों का सख्ती से पालन करवाने का दावा किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर इन डंपरों की आवाजाही नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए देखी जा सकती है।स्थानीय निवासियों का कहना है कि ये डंपर न केवल यातायात व्यवस्था को बाधित कर रहे हैं, बल्कि सड़क सुरक्षा के लिए भी बड़ा खतरा बन रहे हैं। लोगों ने प्रशासन से इस पर तत्काल कार्रवाई की मांग की है।क्या पुलिस प्रशासन इन डंपरों पर शिकंजा कस पाएगा या यह सिलसिला यूं ही चलता रहेगा