यूपी के सिद्धार्थनगर में एक नाबालिग लड़की को जुनैद ने अपने प्यार के जाल में फंसाया फिर जुनैद ने लड़की का आपत्तिजनक वीडियो बनाया और ब्लैकमेल कर रेप करने लगा जुनैद जब कमाने मुंबई गया तो वीडियो अपने दोस्त को दिया. फिर दोस्त ब्लैकमेल कर लड़की का रेप करने लगा ये सिलसिला चलता रहा और 10 लड़कों ने रेप किया , आखिर में परेशान होकर लड़की ने घर पर ये बात बताई
इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज किया. जुनैद, हलीम, मुमताज, रैयान, शादाब, हफीक, वैद्य और सिराजुद्दीन के नाम शामिल हैं अभी इसमें और भी लोगों के शामिल









