लखनऊ: एक सामाजिक कार्यकर्ता महिला ने डीआईजी राधेश्याम विश्वकर्मा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का कहना है कि एक सामाजिक कार्यक्रम के दौरान उसकी मुलाकात राधेश्याम से हुई थी, जहां उसने बिरादरी के नाम पर बातचीत बढ़ाने की कोशिश की और उसका मोबाइल नंबर ले लिया। इसके बाद वह लगातार व्हाट्सएप कॉल कर उसे अपने घर बुलाने की कोशिश करता रहा।
28 फरवरी की घटना: महिला के अनुसार, जिस दिन वह अपने पति के साथ बाहर गई थी, उसी दिन राधेश्याम ने बार-बार उसके फोन पर कॉल की। जब फोन उसकी बेटी ने उठाया और बताया कि मां बाहर गई हैं, तो राधेश्याम ने सीधे महिला के पति को कॉल कर गोमतीनगर स्थित अपने आवास पर बुलाया। दबाव डालने पर महिला अपने पति के साथ वहां पहुंची, चाय नाश्ता कराने के बाद दोनों को घर छोड़ने के बहाने उसके पति को ऊपर चाभी लाने भेज दिया गया। इसी दौरान, राधेश्याम ने महिला से जबरदस्ती करने की कोशिश की और अश्लील हरकतें कीं। महिला के विरोध करने के बावजूद उसने छेड़छाड़ जारी रखी, लेकिन इसी बीच उसका पति आ गया, जिससे वह किसी तरह बचकर वहां से निकल पाई।
इसके बाद, राधेश्याम ने उसे धमकी भरे व्हाट्सएप कॉल करने शुरू कर दिए। उसने कहा कि अगर महिला ने किसी से बात की तो समाज में उसकी बेइज्जती करेगा और उसके पति व बेटी को जान से मार देगा।
4 मार्च की घटना: देर रात लगभग 11:30 बजे राधेश्याम ने फोन कर धमकी दी कि उसके पति पर एक आपराधिक केस दर्ज हो रहा है, जिसकी जांच वही कर रहा है। उसने महिला को महार्षि यूनिवर्सिटी के सामने बुलाया। जब महिला वहां पहुंची, तो राधेश्याम ने उसे जबरन कार में खींच लिया, दरवाजे लॉक कर दिए और रिवॉल्वर की नोक पर अश्लील हरकतें करने लगा।
जब महिला ने शोर मचाया, तो उसने उसे मारा-पीटा और अगवा करने की कोशिश की। इसी दौरान महिला के पति ने मिठौली चौकी के पास गाड़ी रोकने की कोशिश की, तो राधेश्याम ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे उसका पति गिर गया। इस दौरान उसने महिला का फोन भी तोड़ दिया। आगे एक ट्रक आ जाने के कारण गाड़ी रुक गई और महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। पुलिस भी मौके पर पहुंची और सभी को मिठौली चौकी ले गई।
पुलिस ने बिना कार्रवाई के छोड़ा महिला ने चौकी पर पूरी घटना बताई, लेकिन कथित डीआईजी राधेश्याम की ऊंची पहुंच के कारण पुलिस ने बिना कोई कार्रवाई किए ही उसे छोड़ दिया। अब राधेश्याम महिला और उसके परिवार को जान से मारने व फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहा है, जिससे पूरा परिवार डरा हुआ है।
महिला ने प्रशासन से अपील की है कि इस मामले में तुरंत रिपोर्ट दर्ज कर दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
डीआईजी ने महिला से की छेड़छाड़ धमकियां देकर किया प्रताड़ित
RELATED ARTICLES