बांग्लादेश की राजधानी ढाका स्थित राष्ट्रीय कला केंद्र छायानट पर हुए हमले के खिलाफ़ हज़ारों छात्रों और पूर्व छात्रों ने सांस्कृतिक प्रतिरोध दर्ज कराया।कट्टरपंथी हमले के विरोध में लोगों ने रवींद्रनाथ टैगोर का प्रसिद्ध गीत “Jodi Tor Daak Sune Kau Na Ashe” सामूहिक रूप से गाया।छायानट को ढाका में पश्चिम बंगाल के शांतिनिकेतन के समकक्ष माना जाता है। उल्लेखनीय है कि 1960 के दशक में भी पाकिस्तानी शासन ने इसे “अत्यधिक धर्मनिरपेक्ष” बताकर निशाना बनाने की कोशिश की थी, लेकिन छायानट तब भी अडिग रहा और आज भी सांस्कृतिक पहचान का प्रतीक बना हुआ है।










