लखनऊ 02 दिसम्बर सोमवार शामें अवध की शाम तलाश साहिल की ग़ज़ल संग्रह के विमोचन के साथ ग़ज़लों की महफ़िल सजी । पूर्व पुलिस अधिकारी व अन्तर्राष्ट्रीय शायर मोहम्मद अली साहिल के तीसरे ग़ज़ल संग्रह -’’तलाश साहिल की’’ का विमोचन कार्यक्रम संगीत नाटक अकादमी, गोमतीनगर, लखनऊ में भव्य रूप से सम्पन्न हुआ। ज्ञातव्य है कि यह मो अली साहिल का यह तीसरा ग़ज़ल संग्रह है ।जिसे पुस्तक प्रकाशन जाने माने प्रकाशन वाणी प्रकाशन द्वारा प्रकाशित किया गया है। पूर्व में मो साहिल के दो ग़ज़ल संग्रह ’पहला क़दम’ 2012 ’किरदार’ 2015 प्रकाशित हो चुके हैं। साहिल की 06 ग़ज़लों का वीडियो ग़ज़ल एल्बम -’’तेरी सूरत’’ वर्ष 2018 में मशहूर म्यूज़िक कम्पनी -टी सीरीज द्वारा यू-टयूब चैनल पर जारी किया जा चुका है।जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं।इनकी सोशल मीडिया पर साहिल वृहद प्रशंसक वर्ग है। वर्ष 1990 से पुलिस की सेवा प्रारम्भ करने वाले मो अली साहिल जल्द ही 31 अगस्त, 2024 को वीमेन पॉवर लाइन 1090 से निरीक्षक गोपनीय के पद से स्वच्छ छवि के साथ सेवानिवृत्त हुए हैं,। इनकी कर्त्तव्यपरायणता के लिए वर्ष 2024 में गणतंत्र दिवस के अवसर पर सराहनीय सेवाओं के लिये राष्ट्रपति का पुलिस पदक प्रदान किया गया है। आप भारतीय फिल्म राईटर्स एसोसियेशन व आई0पी0आर0एस0 के सदस्य भी हैं। भारत सहित देश विदेश में अपनी ग़ज़लों , शायरी से लाखों दिलों में जगह बनाते हुए साहिल को पत्र -पत्रिकाओं , दूरदर्शन, आकाशवाणी में के जरिए भी पढ़ा सुना जाता है।
ग़ज़ल संग्रह पुस्तक के विमोचन के साथ ही इस अवसर पर ग़ज़ल संध्या का कार्यक्रम भी हुआ, जिसमें मशहूर ग़ज़ल सिंगर कमाल खान, प्रदीप अली, मिथिलेश लखनवी व आकांक्षा ने साहिल की ग़ज़लों जैसे “काश ऐसा कमाल हो जाये” , ” यह और बात है वह साथ आ ना सके। को सुरबद्ध किया, जिसकी उपस्थित लोगों ने आनन्द लिया गया।
इस कार्यक्रम के अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में फिरंगी महल, दानिश आज़ाद अंसारी, डॉ हरिओम, आई ए एस पूर्व आई ए एस डॉ अनीस अंसारी, पूर्व डी जी पी रिज़वान अहमद, पूर्व पुलिस महानिदेशक विजय कुमार, बी पी जोगदण्ड, पूर्व ए डी जी , पूर्व आई जी आर के चतुर्वेदी, अन्तर्राष्ट्रीय शायर इंजी वासिफ फारूक़ी, समीर शेख उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता शहर क़ाज़ी व चेयरमैन, इस्लामिक सेण्टर आफ इण्डिया मौलाना खालिद रशीद ने की। इस कार्यक्रम में कई आई ए एस , आई पी एस , उस्ताद मोहम्मद, सर्वेश अस्थाना, संजय गुप्ता, डा साकेत चतुर्वेदी, डा अज़ीज़, मनीष शुक्ला, बिलाल सहारनपुरी, दिनेश सिंह, डा हरि ओम,अनिल चंद्रा,फिल्म डायरेक्टर नौशाद सिददीक़ी, विवेक लधानी, मारूफ खान, नवेद खान, एड मो आरिफ, एड अनल्प कुमार, डॉ एस के माथुर, डॉ ए एम सिददीक़ी, देव शर्मा, फारूख चौधरी, शाहिद सिददीकी, आदि के साथ ही कई राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय शायर तथा नगर के अनेक विशिष्ट महानुभाव आदि उपस्थित रहे। प्रिंट व इलेक्ट्रानिक मीडिया के कई सम्पादक व ब्यूरो चीफ तथा संवाददाता भी मौजूद थे। इस कार्यक्रम का आयोजन फ्रेण्डस संस्था के अध्यक्ष वामिक़ खान द्वारा किया गया।
समाचार द्वारा- ज्योति किरन अवस्थी