लखनऊ – तीन बड़ी ब्रांड के घी के नमूने जांच में फेल खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने रत्नागिरि, व्रजवाशी और हरियाणा फ्रेश ब्रांड के घी की बिक्री पर रोक लगा दी है। तीनों ब्रांड के घी के नमूने जांच में फेल हो गए। इन सभी ब्रांड के घी में गैरदुग्ध उत्पादों की मिलावट पाई गई है जिसके बाद इन्हें जनस्वास्थ्य के लिए असुरक्षित घोषित कर दिया गया है।









